दोस्तों आज हम बात करेंगे मोती पिष्टी (Mukta Pishti) के बारे में। देखिए बहुत सारे फायदे (Mukta Pishti Benefits) हैं इसके और जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता लग रहा होगा मोती पिष्टी यह जो है। मोती से है व बनाई जाती है। तो मोती पिष्टी के फायदों से लेकर आपको इसे (Mukta Pishti Uses) यूज कैसे करना है। इसके बारे में आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे। तो इस ब्लॉग के अंत तक आप बने रहिए।
Table of Contents
देखिए सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूं कि यह जो मोती पिष्टी (Mukta Pishti) है, ना यह आयुर्वेद के क्लासिकल मेडिसिन है। बहुत सारी आयुर्वेद की क जो है इसको बनाती है। तो आप चाहे तो किसी भी कंपनी का ले सकते हो। आप इसे जो आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर से आप इसे खरीद सकते है।
मोती पिष्टी फायदों – Mukta Pishti Benefits
हार्ट के लिए फाईदेमन – Benefits for Heart
तो फायदों की अगर हम बात करें तो देखिए इसका सबसे पहला फायदा यह है कि यह आपके हार्ट के लिए काफी अच्छी है। आपके हार्ट को ताकत देने वाली यह होती है आपके हार्ट को जो है मजबूती प्रदान करने वाली होती है। देखिए बार-बार कई लोगों को जो है।
पल्पिटेशन की शिकायत होने लग जाती है। हृदय की धड़कन बढ़ने लग जाती है। घबराहट ऐसे सभी लोगों के लिए मोती पिष्टी फायदेमंद रहती है। आपके हार्ट के हेल्थ के लिए काफी अच्छी है

दिमागी संतुलन को ठीक करे – Benefits for Head
यह इसके अलावा दिमाग से संबंधित कोई बीमारी है प्रॉब्लम है। या फिर आप ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं। चिंता करते हैं डिप्रेशन में है दुखी दुखी रहते हैं। उस कंडीशन में मोती पिष्टी फायदा करती है। या फिर आपके दिमाग पर काबू नहीं होता है कभी भी बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं।
कभी बहुत ज्यादा इमोशन हो जाते हैं। आप पागलपन के दौरे पड़ते हैं सिर दर्द आपको नींद नहीं आती है इनसोम्निया है। आपको तो उस कंडीशन में आप इसको ले सकते है। उससे फायदा करती है यह दिमाग को भी जो है ताकत देने वाली होती है।
हाई ब्लड प्रेशर को ठीक करे – Mukta Pishti Benefits For High Blood Pressure
इसके अलावा इसका प्रयोग जो है हाई ब्लड प्रेशर की समस्या में भी किया जाता है। अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है तो उसमें फायदा करेगी।
Read This : Top Chandraprabha Vati Uses In Hindi | चन्द्रप्रभा वटी के फायदे व नुकसान
कमजोर हड्डियो को दूर करे – Mukta Pishti Benefits For Weak Bone
इसके अलावा आपके बोनस आपकी हड्डियों के लिए भी काफी अच्छी है। आपकी हड्डियां कमजोर हो गई है तो हड्डियों को मजबूत करने का भी काम करती है। क्योंकि इससे हमको कैल्शियम मिलता है आपके जॉइंट्स हेल्दी रखती है।
गर्मी व जलन को दूर करे – Mukta Pishti Benefits For Heat & Redness
यह आपके मसल्स को स्ट्रांग करती है मोती पिष्टी इसके अलावा शरीर के अंदर व बाहर हर तरह की गर्मी व जलन को दूर करने में भी यह फायदा करती है। इसके अलावा अधिक प्यास लगना हाथ पैर व आंखों की जलन, अल्सर छाती की जलन, एसिडिटी बहुत बनती है। शरीर के किसी भी हिस्से से खून आना जैसी समस्या में भी फायदा करती है।
मेडिसिन इसके अलावा वीकनेस कमजोरी फील करते हैं। आप उससे फायदा करेगी इसके अलावा मूत्र विकार में भी फायदा करती है।
मूत्र विकार को दूर करे – Mukta Pishti Benefits For Urin Infection
दोस्तों इसके अलावा महिला रोगों के लिए भी वह बेनिफिशियल है। हर तरह के मासिक धर्म की समस्या गर्भाशय की समस्या आदि में फायदा करती है। और साथ ही साथ देखिए यह आपके बालों के लिए और आपकी आंखों के लिए भी अच्छी है।
तो दोस्तों इस प्रकार से देखा आपने कि इसके कितने सारे फायदे हैं।
Read This : Best Mayur Chandrika Bhasma Uses in Hindi Dosage – Price
मोती पिष्टी डोज – Mukta Pishti Dosage
तो डोज की अगर हम बात करें यानी कि आपको लेना कैसे होता अगर इसकी बात करें तो देखिए 125 एजी से लेकर 250 एजी के बीच आपको लेना है। और आप इसको जो है एक दिन में दो बार तक है। व ले सकते हैं। देखिए इसे आप जो है। शहद के साथ भी ले सकते हैं। या आप इसको जो है दूध के साथ भी ले सकते हैं। या अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं। इसे मेल फीमेल कोई भी ले सकता है। बच्चों की अगर हम बात करें तो देखिए बच्चों देने से पहले डॉक्टर से सलाह ले। क्योंकि डिपेंड करता है कि बच्चे की उम्र कितनी है।
इसके अलावा जो प्रेग्नेंट वुमेन है वे भी से से पहले डॉक्टर से सलाह लें।
मोती पिष्टी साइड इफेक्ट – Mukta Pishti Side Effects
साइड इफेक्ट की अगर हम बात करें तो देखिए इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन फिर भी अगर आपको कोई बीमारी है कोई किडनी या लिवर की बीमारी है। तो इसको आपको डॉक्टर के सलाह के बाद ही लेना है। देखिए फिर भी कुछ हेल्थ में इशू लगता है।
आपको से लेने के बाद तो आप इसे लेना है व बंद भी कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी सलाह व ले सकते हैं। हालांकि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।
तो दोस्तों यह थी मोती पिष्टी या फिर मैं कहूं मुक्ता पिष्टी के बारे में जानकारी फिर भी कोई सवाल आपका कुछ पूछना चाहते हैं। आप दोस्तों तो आप मुझे बिल्कुल कमेंट्स के द्वारा भी पूछ सकते हैं। आपने इस आर्टिकल को इतना कीमती समय दिया उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Read This : Best 3 Hajrul Yahood Bhasma Benefits & Side Effects In Hindi