Best Mayur Chandrika Bhasma Uses in Hindi Dosage – Price

Rate this post

दोस्तों आज हम बात करेंगे मयूर चंद्रिका भस्म (Mayur Chandrika Bhasma) के बारे, में देखिए दोस्तों मयूर चंद्रिका भस्म का मतलब होता है मोर की पंख का भस्म मोर नाम की बर्ड जिसे अंग्रेजी में पीकॉक कहते हैं। मोर का पंख जिसमें चांद बना होता है उसी की यह भस्म होती है। और इसे जो है मयूर पुच्छ भस्म भी कहते हैं।

तो आज हमें मयूर चंद्रिका भस्म के फायदों (Mayur Chandrika Bhasma Ke Fayde) से लेकर आपको मयूर चंद्रिका भस्म यूज (Mayur Chandrika Bhasma Uses) कैसे करना है इसके बारे में आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे तो इस ब्लॉग के अंत तक आप बने रहिए।

देखिए सबसे पहले तो मैं आपको यह बता दूंकि यह आयुर्वेद की क्लासिकल मेडिसिन है। बहुत सारी आयुर्वेद की कंपनिया बनाती हैं। तो आप चाहे तो किसी भी कंपनी का ले सकते हो।

mayur-chandrika-bhasma-uses-in-hindi

मयूर चंद्रिका भस्म के फायदों – Mayur Chandrika Bhasma Ke Fayde

 तो मयूर चंद्रिका भस्म के फायदों (Mayur Chandrika Bhasma Ke Fayde) की अगर हम बात करें

उल्टी की सामस्या को उर करे – Eliminate the Problem of Vomiting

तो देखिए अगर आपको वोमिटिंग होती है। या फिर वोमिटिंग उल्टी जैसा लगता है। आपको नोज टाइप लगता है। अकारण ही उप कायसी बने रहना अब देखिए बहुत ज्यादा खाने के बाद में या खाली पेट के कारण नोजिया की फीलिंग बनना बहुत आम समस्या रहती है।

READ THIS: Chandramrit Ras Benefits – Dosage & Side effects

एसिडिटी को दूर करे – Eliminate Acidity

 उसके अलावा हाइपर एसिडिटी हो जाने पर भी जो है। कई बार जो है खट्टी डकारे आकर के जी खराब रहता है। और मन हमेशा मसला रहता है कि कभी उल्टी आएगी करके तो ऐसी कंडीशन में जो है इस भस्म को यूज है व किया जाता है। काफी फायदेमंद है

हिचकी को रोकती है – Stops Hiccups

यह मयूर चंद्रिका भस्म (Mayur Chandrika Bhasma) इसके अलावा आपको हिचकी आती है तो उसमें भी काफी फायदेमंद होती है। आपकी हिचकी को य रोकती है। और अगर आपको कफ है खासी चलती है।

अस्थमा मे फायदेमंद – Beneficial in Asthma

इसके अलावा आपको अस्थमा है या फिर सांस लेने में तकलीफ होती है। या फिर कोई भी रेस्पिरेटरी सिस्टम में आपकी प्रॉब्लम है। तो उस कंडीशन में भी काफी फायदेमंद होता है।

फेफड़ों की सामस्या को दूर करे – Eliminate Lung Problems

 भस्म इसके अलावा आपके फेफड़ों में कोई दिक्कत है। या फिर आपको दस्त लग रहे हैं। या फिर देखिए यूरिन से रिलेटेड कोई बीमारी है। तो उसमें भी जो है फायदेमंद होती है। मयूर चंद्रिका भस्म (Mayur Chandrika Bhasma) देखिए मेनली नोजिया वोमिटिंग और हिचकी की प्रॉब्लम में तोय काफी फायदेमंद होती है।

मयूर चंद्रिका भस्म के डोज – Mayur Chandrika Bhasma Dosage

मयूर चंद्रिका भस्म (Mayur Chandrika Bhasma) तो डोज की अगर हम बात करें तो देखिए 125 एजी से लेकर 250 एम जी के बीच इसको लेना होता है। और इसको आप एक दिन में दो बार तक ले सकते हैं। देखिए खाने के बाद जो आप इसको ले सकते हैं और आप सेहत के साथ ले सकते हैं।

या फिर आप इसको जहर मोहरा पिटी के साथ भी है। वो ले सकते हैं इसे मेल फीमेल कोई भी ले सकता है। लेकिन अगर बात करें बच्चों की तो बच्चों को भी है वो दिया जा सकता है। लेकिन देखिए डिपेंड करता है कि बच्चे की उम्र कितनी है। तो इसलिए बच्चे को देने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

इसके अलावा जो प्रेग्नेंट वूमेन है वे ना ले या अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह ले।

READ THIS: Hamdard Khamira Hameedi Benefits Dosage & Side effects

READ THIS: Top Chandraprabha Vati Uses In Hindi | चन्द्रप्रभा वटी के फायदे व नुकसान

मयूर चंद्रिका भस्म के साइड इफेक्ट – Mayur Chandrika Bhasma Side Effect

 Mayur Chandrika Bhasma Side Effect की अगर हम बात करें तो इसका ऐसा कोई साइड इफेक्ट नहीं है। ओवरडोज ना करें देखिए फिर भी को कुछ हेल्थ में इशू लगता है, आपको उसे लेने के बाद तो आप उसे लेना है वो बंद भी कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं। हालांकि इसका ऐसा कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

 तो दोस्तों यह थी मयूर चंद्रिका भस्म (Mayur Chandrika Bhasma) के बारे में जानकारी फिर भी कोई सवाल है आपका कुछ पूछना चाहते हैं। दोस्तों तो आप मुझे बिल्कुल कमेंट्स के द्वारा भी पूछ सकते हैं। ब्लॉग अगर आपको पसंद आई हो तो लाइक करें और आपने इस ब्लॉग को कीमती समय दिया उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

मयूर चंद्रिका भस्म के क्या उपयोग हैं?

मयूर चंद्रिका भस्म उल्टी की सामस्या को दूर करना है, असिडिटी को दूर करता है, फेफड़ों की सामस्या को दूर करता है, और खासी की सामस्या मे उपयोग हैं।

मयूर चंद्रिका भस्म का सेवन केसे करे

डोज की अगर हम बात करें तो देखिए 125 एजी से लेकर 250 एम जी के बीच इसको लेना होता है। और इसको आप एक दिन में दो बार तक ले सकते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment