Hamdard Khamira Hameedi Benefits Dosage & Side effects

5/5 - (1 vote)

तो आज हम बात करेंगे हमदर्द खमीरा हमीदी (Hamdard Khamira Hameedi Benefits) के बारे में देखिए यह जो हमदर्द खमीरा हमीदी है। यह हमदर्द कंपनी की जो यूनानी मेडिकल स्टोर होते हैं। वहां से आप इसे जो है खरीद सकते हो। या आप इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हो ऑनलाइन खरीदने की लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन पर अवेलेबल है।

 तो आज हम य खमीरा हमीदी के फायदों (Hamdard Khamira Hameedi uses) से लेकर आपको इसे यूज कैसे करना है (How to use Khamira Hameedi) इसके बारे में आज की इस ब्लॉग में हम बात करें तो इस ब्लॉग के अंत तक आप बने रहिए।

खमीरा हमीदी इंग्रेडिएंट्स- Hamdard Khamira Hameedi Ingredient

दोस्तों सबसे पहले अगर हम इसके इंग्रेडिएंट्स की बात करें यानी कि इसके अंदर क्या-क्या चीजें शामिल किए गए हैं।

अगर इसकी बात करें तो देखिए इसमें जो है :

  • संतरे का जूस
  • अनानास का जूस
  • जाफरान
  • अंबर रोगन
  • बाल
  • छड़ रोगन
  • दारचीनी रोगन
  • इलायची
  • याकूत
  • मेहलू
  • कंद
  • सफेद रोगन
  • तेजपात

आदि इस प्रकार से और भी कई इंग्रेडिएंट्स से यह मेडिसिन है वो बनाई गई है।

Hamdard Khamira Hameedi Benefits
Khamira Hameedi Ke Fayde

Read this : Top Chandraprabha Vati Uses In Hindi | चन्द्रप्रभा वटी के फायदे व नुकसान

हमदर्द खमीरा हमीदी फायदों – Khamira Hameedi Ke Fayde In Hindi

शारीरिक कमजोरी को दूर करे – Khamira Hameedi Remove Weekness

 तो (Khamira Hameedi Ke Fayde) फायदों की अगर हम बात करें तो देखिए दोस्तों यह शक्ति दय और बलदात औषधि है। शारीरिक कमजोरी किसी भी तरह की हो किसी भी तरह की शारीरिक कमजोरी हो कमजोरी कैसी भी हो चाहे वह बीमारी की वजह से हो बहुत सारे लोगों को लगातार बीमार रहने से जो है। कमजोरी आ जाती है। तो उसको भी यह बहुत ही जल्दी खत्म करता है या किसी भी कारण से कमजोरी हो शरीर को शक्ति देता है।

शक्ति और ऊर्जा देती है – Hamdard Khamira Hameedi Ke Fayde

 दोस्तों यह बॉडी के सभी महत्त्वपूर्ण अंगों को शक्ति और ऊर्जा देता है। मतलब आप आपके हार्ट ब्रेन लिवर किडनी लंग्स को ताकत और जरूरी पोषण देता है। दोस्तों हमदर्द खमीरा हमीदी न्यूरोलॉजिकल और कार्डियक सिस्टम के लिए बहुत ही फायदेमंद है। यह आपकी दिल व दिमाग की ताकत को बढ़ाता है।

दिमाग की कमजोरी को दूर करे – Khamira Hameedi Remove Stress

 जनरल वीकनेस थकान कोई भी काम करते हैं।  जल्दी थक जाते हैं दिल की कमजोरी दिल का ज्यादा धड़कना घबराहट नर्वस सिस्टम की कमजोरी दिमाग की कमजोरी इसके अलावा नीद की कमी सर दर्द और शारीरिक कमजोरी को दूर करता है।


Read this : Top 7 Benefits Of Hamdard Safi And Side Effects In Hindi

इम्युनिटी अथवा स्टैमिना को भी बढ़ाता है

पावर स्टैमिना को भी बढ़ाता है। इसके अलावा यह आपकी इम्युनिटी को भी जो है बढ़ाता है। आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करता है। देखिए इसके सेवन से चुस्ती फुर्ती आती है और जवानी का एहसास होता है। तो दोस्तों यानी कुल मिलाकर बात करूं तो काफी बेहतरीन मेडिसिन है।

हमदर्द खमीरा हमीदी डोसे कैसे ले

तो अब अगर हम इसक डोस हमदर्द खमीरा हमीदी (Hamdard Khamira Hameedi dose) की बात करें यानी कि आपको लेना कैसे होता है। अगर इसकी बात करें तो देखिए न टीस्पून यानी 5 ग्राम एक गिलास दूध के साथ आपको लेना है। और आप आपको जो है इसे सुबह के समय हो लेना होता है।

सुबह खाली पेट जो है आप इसे ले सकते हैं। इसे मेल फीमेल कोई भी ले सकता है लेकिन जो बच्चे हैं, और जो प्रेग्नेंट लेडी है वे ना ले या अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह ले

Read this : Divya Arogyavardhini Vati Benefits & Side Effects In Hindi आरोग्यवर्धिनी वटी

हमदर्द खमीरा हमीदी साइड इफेक्ट – Hamdard Khamira Hameedi Side Effects

हमदर्द खमीरा हमीदी के साइड इफेक्ट की अगर हम बात करें तो इसका ऐसा कुछ भी साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ हेल्थ में इशू लगता है। आपको से लेने के बाद तो आपसे लेना है वो बंद भी कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

तो दोस्तों यह थी हमदर्द खमीरा हमीदी के बारे में जानकारी। फिर भी कोई सवाल है, आपका कुछ पूछना चाहते हैं। आप दोस्तों तो आप मुझे बिल्कुल कमेंट्स दवारा भी पूछ सकते हैं। ब्लॉग अगर आपको पसंद आई हो तो रेटिंग करें।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment