Best 5 Bolbaddh Ras Uses, Dosage, Side Effects In Hindi

Rate this post

परिचय

तो दोस्तों आज हम बात करेंगे बोल बद्ध रस Bolbaddh Ras के बारे में। अब यह बोल बद्ध रस के क्या फायदे Bolbaddh Ras Benefits हैं, कैसे आपको लेना है, इसके इंग्रेडिएंट्स क्या है, साइड इफेक्ट क्या है। यह सारी जानकारी जो है आज की इस ब्लॉग में आपको दूंगा।

 दोस्तों यह जो बोल बद्ध रस है, बहुत सारी कंपनियां बनाती हैं। जैसे कि वेदनाथ हो गई, डाबर हो गई, उंझा हो गई, बेसिक आयुर्वेदा हो गई आदि और भी कई कंपनियों का यह आता है। तो आप चाहे तो किसी भी कंपनी का ले सकते हो।

Bolbaddha-Ras-Uses-Dosage-Side-Effects-In-Hindi

बोलबद्ध रस की सामग्री – Baidyanath Bolbaddh Ras Active Ingredients in Hindi

अगर हम बात करें कि इसके अंदर क्या-क्या चीजें शामिल की गई हैं। यानी कि इसके इंग्रेडिएंट्स की अगर हम बात करें तो देखिए दोस्तों इसके अंदर जो है:

  • शुद्ध पारद
  • शुद्ध गंधक
  • गिलोय सत्व

इस प्रकार के जो है इसमें इंग्रेडिएंट्स शामिल किए गए हैं, जिसे यह बोल बद्ध रस है वो बनाया गया है।

बोलबद्ध रस के लाभ और उपयोग करने का तरीका – Baidyanath Bolbaddh Ras Benefits & Uses in Hindi

तो फायदों की अगर हम बात करें तो दोस्तों

ब्लीडिंग की समस्या में लाभकारी – Beneficial in Bleeding Problems

 शरीर में कहीं से भी होने वाली ब्लीडिंग में इसके इस्तेमाल से फायदा होता है। शरीर से किसी भी अंग से अगर ब्लड आ रहा है, और उसको रोकना है, तो आपको इसका सेवन करना चाहिए। इसका बेहद असर देखा गया है।

और पढ़ें : Best 5 Arq Mundi Benefits Dosage, Side effects in hindi

नाक से खून (नकसीर) में लाभ – Beneficial in Nose Bleeding (Epistaxis)

पित्त बढ़ जाने के कारण नाक से जो ब्लड यानी खून आता है। यानी नकसीर में भी जो है इसका बेहद असर देखा गया है। उस कंडीशन में भी यह फायदेमंद है।

बवासीर में उपयोगी – Bolbaddha Ras For Piles

या फिर आपको बवासीर है। बवासीर के कारण भी आपने देखा होगा काफी जो है ब्लड आता है, खूनी बवासीर है। तो उस कंडीशन में भी आप जो है इसको ले सकते हो।

भगंदर व टीबी में राहत – Relief in Fistula and TB

या फिर आपको भगंदर है। या फिर जो टीबी होती है। तो देखिए टीबी के पेशेंट को देखा होगा आपने, खास समय मुंह से कई बार खून आ जाता है। तो उस कंडीशन में भी बेहद असरदार मेडिसिन है।

महिलाओं की समस्याओं में फायदेमंद – Bolbaddha Ras Uses For Periods

इसके अलावा देखिए महिलाओं के गर्भाशय में किसी ना किसी प्रॉब्लम की वजह से कई बार ब्लड आना शुरू हो जाता है। या फिर पीरियड्स के दौरान ओवर ब्लीडिंग होता है, ब्लड रुकता नहीं है। तो उस कंडीशन में भी इसके सेवन से फायदा देखने को मिलता है।

पेशाब में खून की समस्या में उपयोगी – Useful in Problem of Blood in Urine

या फिर कई बार पुरुषों में पेशाब के साथ भी ब्लड आता है, यूरिन करते समय ब्लड आता है — उस कंडीशन में भी फायदेमंद होती है यह।

और पढ़ें : Best 3 Arq Elaichi ke Fayde Dosage & Side Effects in Hindi

सभी प्रकार की ब्लीडिंग के लिए उपयुक्त – Suitable for All Types of Bleeding

तो कहने का मतलब किसी भी प्रकार की अगर ब्लीडिंग है, तो उस ब्लड को रोकने के लिए आप इसका सेवन कर सकते हैं। लेकिन वह ब्लड आ क्यों रहा है? उसके कारण को जानकर उससे रिलेटेड उचित मेडिसिन भी जरूर लेनी चाहिए।

बोलबद्ध रस की खुराक और इस्तेमाल करने का तरीका – Baidyanath Bolbaddh Ras Dosage & How to Take in Hindi

तो डोज की अगर हम बात करें तो एक से दो टैबलेट आप सुबह शाम है, वो ले सकते हैं। और आप इसको जो है सेहद के साथ है, वो ले सकते हैं। या और अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं। इसे मेल फीमेल कोई भी ले सकता है।

और पढ़ें : Best 5 Jawarish Tabashir ke Fayde Dosage & Side effects in Hindi

लेकिन अगर बात करें बच्चों की तो बच्चों को नहीं देना है। और जो प्रेग्नेंट महिलाएं हैं, उनको भी नहीं देना है। अगर देना है बच्चों को तो पहले डॉक्टर से सलाह ले, तभी दे। अननेसेसरी बच्चों और जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं, उनको कोई भी मेडिसिन नहीं दी जाती है।

बोलबद्ध रस के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Baidyanath Bolbaddh Ras Side Effects in Hindi

साइड इफेक्ट की अगर हम बात करें तो इसका ऐसा कोई साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ हेल्थ में इशू लगता है आपको उसे लेने के बाद, तो आप इसे लेना है वो बंद भी कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

समापन

तो दोस्तों यह थी बोल बद्ध रस के बारे में जानकारी। फिर भी कुछ पूछना चाहता आप, तो आप मुझे कमेंट्स के द्वारा भी पूछ सकते हैं। आपने इस आर्टिकल को इतना कीमती समय दिया, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment