Chandramrit Ras Benefits – Dosage & Side effects

Rate this post

तो दोस्तों आज हम बात करेंगे चंद्रा मृतरस के बारे में इसके फायदों के बारे में हम बात करेंगे (Chandramrit Ras Benefits) और आपको इसे लेना कैसे है इसके इंग्रेडिएंट्स क्या है साइड इफेक्ट क्या है (Chandramrit Ras Side effects) यह सारी जानकारी जो है आज की इस ब्लॉग में आपको दूंगा।

दोस्तों यह जो चंद्रा मृत रस है यह आयुर्वेद की क्लासिकल मेडिसिन है। बहुत सारी आयुर्वेद की कंपनियां इस रस को बनाती हैं। जैसे कि बैद्यनाथ हो गई डाबर हो गई उंझा हो गई आदि और भी कई कंपनियो को य आता है। तो आप चाहे तो किसी भी रस ले सकते हो।

Chandramrit-Ras-Benefits-Chandramrit-Ras-Side-Effect

चंद्रामृत रस इंग्रेडिएंट्स – Chandramrit Ras Ingredients

 हम बात करें कि इसके अंदर क्या-क्या चीजें शामिल किए गए हैं यानी कि इसके इंग्रेडिएंट्स की अगर हम बात करें तो देखिए इसमें जो है

  • त्रिकटु त्रिफला,
  • धनिया,
  • लह भस्म,
  • सधा नमक,
  • अभ्रक भस्म
  • चव्य,

आदि इस प्रकार के और भी कई इंग्रेडिएंट्स से यह मेडिसिन है व बनाई गई है

चंद्रामृत रस के फायदों – Chandramrit Ras Benefits

खांसी को ठीक करे – Chandramrit Ras Benefits for Cure Cough

तो चंद्रामृत रस के फायदों की अगर हम बात करें तो देखिए दोस्तों चंद्रा मृत रस विशेष रूप से खांसी की अगर आपको समस्या है तो उस में फायदेमंद जोय होती है हर तरह की खांसी में फायदेमंद है।

सूखी खांसी हो या गीली खांसी हो कफ के साथ खांसी आ रही हो या आपको सर्दी जुकाम हो तो उसमें आप ये चंद्रा मृत रस को ले सकते हो आपको काफी फायदा मिलेगा। अब देखिए बहुत सारे लोगों को खांसते खांसते ब्लीडिंग भी होने लग जाती है खून आने लग जाता है |

तो उसमें भी यह फायदा करती है कुकर खांसी रहती है बहुत सारे लोगों को यानी वूपिंग कफ आता है काली खांसी जिसे कहते हैं तो ऐसे लोगों के लिए भी वह फायदेमंद होती है |

 इसके लगातार खांसी बनी रहती है | क्रॉनिक कफ बना रहता है तो ऐसे लोगों के लिए भी व फायदेमंद है | और अगर आपको सर्दी खांसी के साथ बुखार आता है तो उसमें भी जो है चंद्रा मृत को ले सकते हैं |

अस्थमा को करे दूर – Chandramrit Ras Benefits for Cure Asthma

बहुत सारे लोगों को सांस फूलने की शिकायत होती है। अस्थमा की भी शिकायत होती है तो उनके लिए भी वह कारगर होती है।

 यह जो है दोस्तों वात और कफ को बैलेंस भी करती है। इसके अलावा देखिए यह आपके डाइजेशन को भी जो है इंप्रूव करती है। अलावा साइनस और एलर्जिक राइनाइटिस में भी इससे फायदा होता है |

Read This : Divya Arogyavardhini Vati Benefits & Side Effects In Hindi

चंद्रामृत रस का सेवन केसे करे – How To Use Chandramrit Ras

तो हम डोज की अगर हम बात करें तो एक-एक गोली सुबह शाम आप ले सकते हैं। इसे आप हनी के साथ ले सकते हैं या दूध के साथ ले सकते हैं। या अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।

 मेल फीमेल कोई भी इसे ले सकता है। बच्चों की अगर हम बात करें तो बच्चों को देने से पहले डॉक्टर से सलाह लें क्योंकि देखिए डिपेंड करता है कि बच्चे की उम्र कितनी है। इसके अलावा जो प्रेग्नेंट वुमेन है वे भी इसे लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

चंद्रामृत रस साइड इफेक्ट – Chandramrit Ras Side Effect

साइड इफेक्ट की अगर हम बात करें तो इसका ऐसा कोई साइड इफेक्ट (Chandramrit Ras Side Effect) नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ हेल्थ में इशू लगता है। आपको से लेने के बाद तो आप इसे लेना है व बंद भी कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी सला व ले सकते हैं।

Read This : Top Chandraprabha Vati Uses In Hindi | चन्द्रप्रभा वटी के फायदे व नुकसान

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थी चंद्रा मृत रस के बारे में जानकारी फिर भी कोई सवाल है आपका कुछ पूछना चाहते हैं आप तो आप मुझे कमेंट्स के द्वारा भी पूछ सकते हैं

Sharing Is Caring:

Leave a Comment