Best 3 Hajrul Yahood Bhasma Benefits & Side Effects In Hindi

Rate this post

दोस्तों आज हम बात करेंगे हजरुल यहूद भस्म (Hajrul Yahood Bhasma) के बारे में, देखिए दोस्तों हजरुल यहूद भस्म एक तरह का पत्थर है।  जमीन के अंदर से निकाला जाता है इसे संगे यहूद हजरुल यहूद और बेर पत्थर जैसे कई नामों से जाना जाता है। बेर पत्थर इसलिए कहा जाता है कि यह बिल्कुल बेर की तरह दिखता है।

 तो आज हमें हजरुल यूद भस्म के बारे में बात करेंगे।  (Hajrul Yahood Bhasma Benefits) फायदों से लेकर आपको इसे यूज (Hajrul Yahood Bhasma Uses) कैसे करना है। सारी जानकारी आज के इस ब्लॉग में आपको दूग। तो इस ब्लॉग के अंत तक आप बने रहिए।

Hajrul-Yahood-Bhasma-Benefits-Side-Effects-In-Hindi

हजरुल यहूद भस्म के फायदे – Hajrul Yahood Bhasma Benefits

 तो फायदों की अगर हम बात करें तो देखिए दोस्तों इसका जो मेन फायदा होता है

Read This : Top Chandraprabha Vati Uses In Hindi | चन्द्रप्रभा वटी के फायदे व नुकसान

किडनी की पथरी – Hajrul Yahood Bhasma Uses In Kidney Stone

वह होता है गुर्दे यानी किडनी की पथरी मूत्र विकार मूत्र मार्ग की पथरी आदि समस्या में इसका व किया जाता है। अब देखिए अगर आपको पथरी है। गुर्दे यानी किडनी में पथरी है। या फिर ब्लैडर में पथरी है। तो उसमें काफी बढ़िया काम करता है। हजरुल यूद भस्म देखिए किडनी में अगर स्टोन है तो एक बार जरूर लेकर देखें कई लोगों को इससे फायदा मिला है। हजरुल यहूद भस्म (Hajrul Yahood Bhasma) किडनी स्टोन के लिए सबसे ज्यादा यूज किया जाता है।

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन – Hajrul Yahood Bhasma Uses In Urinary Tract Infection

देखिए इसके अलावा इसके और भी कई सारे फायदे हैं। जैसे कि अगर आपको यूटीआई है। जिसको बोलते हैं यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन उसमें भी काम करता है। भस्म पेशाब में जलन हो रही है पेशाब करने में दर्द होना पेशाब कम होना जैसी समस्या में भी फायदेमंद होता है।

 देखिए दोस्तों किडनी स्टोन में आयुर्वेदिक डॉक्टर से लेकर यूनानी हकीम तक इसका इस्तेमाल करते हैं।

Read This : Best 7 Kasis Bhasma Benefits Side Effects & Dosage in Hindi

स्किन के लिए फायदेमन – Hajrul Yahood Bhasma Uses In Skin Problem

देखिए इसके अलावा इसके एक्सटर्नल यूज भी हैं एक्सटर्नल यूज मतलब इसके स्किन में भी फायदे हैं। अगर आपको दाद खाज खुजली इस टाइप की प्रॉब्लम है। तो इस टाइप के रोगोंमें भी एक्सटर्नल पाउडर की तरह लगाने से लाभ होता है। हालांकि मेनली इसका फायदा हजरुल यद भस्म किडनी स्टोन के लिए गुर्दे की पथरी के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है।

हजरुल यहूद भस्म का सेवन – Hajrul Yahood Bhasma Doses

 तो अब अगर हम इसके डोज की बात करें तो देखिए 250 मिलीग्राम से लेकर 500 मिलीग्राम के बीच लेना होता है देखिए प्रॉब्लम के अकॉर्डिंग डोज होती हैं। और इसको आप एक दिन में दो से तीन बार तक ले सकते हैं। डिपेंड करता है कि आपकी प्रॉब्लम कैसी है प्रॉब्लम के अकॉर्डिंग डोज होती है।

 और इसको जो है आप नारियल के पानी के साथ ले सकते हैं। या गुलकंद के साथ ले सकते हैं। या फिर पानी के साथ  सकते हैं। इसे मेल फीमेल कोई भी ले सकता है। बच्चों की अगर हम बात करें तो बच्चे को देने से पहले डॉक्टर से सलाह ले। क्योंकि डिपेंड करता है कि बच्चे की उम्र कितनी है। तो इसलिए बच्च देने से पहले डॉक्टर से सलाह ले। इसके अलावा जो प्रेगनेंट वुमेन है वे भी इसे ना ले या अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से सलाह ले।

Read This : Chandramrit Ras Benefits – Dosage & Side effects

हजरुल यहूद भस्म के साइड इफेक्ट – Hajrul Yahood Bhasma Side Effects

साइड इफेक्ट (Hajrul Yahood Bhasma Side Effects) की अगर हम बात करें तो इसका ऐसा कुछ भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन फिर भी कुछ हेल्थ में इशू लगता है। आपको उसे लेने के बाद तो आप इसे लेना है वो बंद भी कर सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से भी सला ले सकते हैं।

 तो दोस्तों यह थी हजरुल यहूद भस्म (Hajrul Yahood Bhasma) के बारे में जानकारी फिर भी कोई सवाल है। आपका कुछ पूछना चाहते हैं। आप दोस्तों तो आप मुझे बिल्कुल कमेंट्स के द्वारा भी पूछ सकते हैं। आर्टिकल अगर आपको पसंद आई हो तो लाइक करें, बहुत-बहुत धन्यवाद।

पतंजलि दिव्य हजूरुल याहूद भस्म की खुराक कैसे ले ?

हजूरुल याहूद भस्म डोज की बात करें तो देखिए 250 मिलीग्राम से लेकर 500 मिलीग्राम के बीच लेना होता है देखिए प्रॉब्लम के अकॉर्डिंग डोज होती हैं।

हजरुल याहूद भस्म के क्या उपयोग हैं?

हजरुल याहूद भस्म के 3 बड़े ऊपयोग है :
1. किडनी की पथरी
2. स्किन के लिए फायदेमन
3. यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन

हजरुल यहूद भस्म के साइड इफेक्ट क्या है ?

साइड इफेक्ट की अगर हम बात करें तो इसका ऐसा कुछ भी साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ हेल्थ में इशू लगता है। तो आप डॉक्टर से सलाह ले सकते है।

Read This : Best Mayur Chandrika Bhasma Uses in Hindi Dosage – Price

Sharing Is Caring:

Leave a Comment